नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म करने वाला इंटर्न डॉक्टर गिरफ्तार, कैसरबाग पुलिस ने आरोपी को रेडक्रास अस्पताल के पास से दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कैसरबाग पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी इंटर्न डॉ. मोहम्मद आदिल गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ नर्सिंग छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी डॉ. आदिल कैसरबाग स्थित आगा साहब की कोठी स्थित फ्लैट में रहकर केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहा है। पुलिस के मुताबिक अलीगंज स्थित पीजी में रहने वाली एक छात्रा की कुछ समय पहले आरोपित मो. आदिल से मुलाकात हुई थी। छात्रा ने आरोप लगाया कि आदिल ने उससे दोस्ती की। दोस्ती के बाद उसने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद शादी का झांसा देकर अपने फ्लैट में बुलाया। वहां डाक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। कुछ दिनों तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन पीड़िता ने जब आरोपित पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। बात बढ़ने पर आरोपी ने छात्रा के साथ गाली-गलौज करते हुए अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। नर्सिंग छात्रा ने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक केजीएमयू में पढ़ाई के दौरान कहीं आदिल दुष्कर्म, गर्भपात व मतांतरण के मामले में जेल भेजे गए डाक्टर रमीजुद्दीन के संपर्क में तो नहीं था। यह पता लगाया जा रहा है। अगर को कनेक्शन मिलता है, तो उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार