रामपुर : प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा में शामिल होगा वैभव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सेंट पॉल स्कूल में कक्षा 11 का है छात्र

रामपुर, अमृत विचार। सेंट पॉल स्कूल के कक्षा 11 के छात्र वैभव प्रजापति का चयन परीक्षा पर चर्चा 2026 के लिए हुआ है। वैभव  का राष्ट्रीय  कार्यक्रम के लिए चयन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया गया है। छात्र ने कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया था। यह उपलब्धि छात्र के मेहनत, लगन और उच्च लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता का नतीजा है।

वैभव प्रजापति को दिल्ली बुलाया गया है जहां वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आमने-सामने संवाद करेगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री विद्यार्थियों की परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर आत्म विश्वास, समय प्रबंधन और जीवन मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का मार्ग दर्शन करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पाठक ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि सफलता छात्र की प्रतिभा के साथ-साथ उसके अभिभावकों एवं शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का प्रतिफल है। प्रधानाचार्य ने रामपुर के लिए इसे सम्मान का विषय बताया है। शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणादायक रहेगी।

संबंधित समाचार