Bareilly : उत्तराखंड से आ रहे 37 खनिज भरे वाहन पकड़े, 30 लाख जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बहेड़ी से लेकर देवरनियां क्षेत्र में की गयी बिना ट्रांजिट पास खनन लदे वाहनों की धरपकड़ की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड से बिना बिना आईएसटीपी (इंटर-स्टेट ट्रांजिट पास) और ओवरलोड बरेली जनपद में लाए जा रहे रेता, गिट्टी, बजरी के ट्रक, डंपरों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज हो गयी है। डीएम अविनाश सिंह के आदेश पर नैनीताल-बरेली मार्ग पर बहेड़ी क्षेत्र के मुड़िया मुकर्रमपुर टोल पर तैनात चेकिंग टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 37 ट्रकों को पकड़ा है। कोहरे में की गयी कार्रवाई के दौरान ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए और ट्रकों को जीपीएस से लॉक कर दिया। अवैध रूप से ला रहे खनिज के मामले में ट्रकों के मालिकों पर करीब 30 लाख रुपये का जुर्माना डाला जाएगा। जिन ट्रकों को जीपीएस से लॉक किया गया, उनके मालिकों के विरुद्ध डीएम के निर्देश पर गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

जिला खान अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार की रात मुड़िया मुकर्रमपुर टोल पर उत्तराखंड से खनिज लेकर आ रहे 40-45 वाहन टोल से प्रवेश किए और तैनात चेकिंग टीम से बिना जांच कराए चालक वाहनों को लेकर भाग गए। इसके बाद संयुक्त कार्रवाई शुरू की गयी। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार, खान अधिकारी मनीष कुमार, इंस्पेक्टर बहेड़ी और देवरनियां ने पुलिस बल के साथ वाहनों का पीछा किया। अलग-अलग स्थानों पर 37 वाहनों को पकड़ लिया। कुछ चालकों ने वाहनों को जीपीएस के जरिये लॉक कर दिया। सभी वाहनों को बहेड़ी मंडी में सीज करते हुए खड़ा किया गया है।

जिला खान अधिकारी ने बताया कि इन सभी वाहनों के मालिक और चालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई करायी जा रही है। ओवरलोड वाहन पर परिवहन विभाग के स्तर से जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। जो वाहन जीपीएस से लॉक मिले हैं, उनके मालिकों व चालकों के विरुद्ध गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। जनपद में बिना आईएसटीपी और ओवरलोड के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सभी वाहनों से 30 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर 24 घंटे टीम तैनात की गयी हैं।

संबंधित समाचार