Bareilly : मकर संक्रांति पर खूब बिकी पतंग, 50 लाख का कारोबार
जयपुर से लेकर आसपास के जिलों के कारोबारियों ने जमकर पतंग और माझा खरीदा
बरेली, अमृत विचार। मकर संक्राति के मौके पर शहर में पतंग और मांझे का कारोबार उछाल पर रहा। पतंगों की बिक्री के साथ शहर से लेकर देहात तक में पतंगबाजी भी खूब हुई। मकर संक्रांति के मौके पर शहर में करीब 50 लाख रुपये का पतंग और माझे का कारोबार किया गया, जिससे दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बरेली के मांझा अपनी तेज धार के लिए देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर है। शहरी क्षेत्र में आजमनगर, बासमंडी, किला, पुराना शहर, कुतुबखाना में पतंग और मांझे के करीब 70 दुकानदार है। आजमनगर निवासी पतंग और मांझा विक्रेता इनाम अली ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति पर काम पहले की सालों में अधिक रहा। दुकानों पर माल खत्म हो गया। जयपुर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ और आसपास के जिले के लोग भी पतंग और मांझा खरीदने के लिए शहर पहुंचे थे। मकर संक्रांति पर गुरुवार को शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने पतंगबाजी की। वहीं, सभी थाना क्षेत्रों में एसएसपी के आदेश पर पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों की तलाश में रही, लेकिन कहीं भी चाइनीज मांझा नहीं पकड़ा गया।
