Bareilly : कमरे में आग जलाकर सोया रसोइया, दम घुटने से मौत
पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अधीक्षण अभियंता के सरकारी आवास में रहता था युवक
बरेली, अमृत विचार। सर्दी से बचने के लिए पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता का रसोइया तसले में आग जलाकर कमरा बंद करके सोया था, लेकिन कमरा बंद होने से धुंआ बाहर नहीं निकल सका। जिससे दम घुटने से रसोइए की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद किसी तरह दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकालकर परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दी।
अधीक्षण अभियंता केके सिंह का सरकारी आवास पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में है। इसमें अलीगंज के गांव ढकिया निवासी 50 वर्षीय वीरेंद्र सिंह रसोइया के रूप में काम करते थे। सरकारी आवास में ही अभियंता ने उन्हें अलग से कमरा दे रखा था। वीरेंद्र बुधवार रात खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। उन्होंने एक परात में आग जला रखी थी। सुबह वह नहीं जागे तो केके सिंह ने उनके दरवाजे को खटखटाया। जवाब न मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। तब यूपी 112 को सूचना दी गई।
पीआरवी स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसी। कमरे में जहां वीरेंद्र मृत हालत में पड़े मिले। कमरे के अंदर परात में आग ठंडी पड़ चुकी थी। हालांकि धुआं कमरे में भरा था। वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी तरह के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने के दौरान गैस से दम घुटने के कारण मौत हुई है।
