Bareilly : जलभराव और दुर्गंधयुक्त पानी से परेशान एजाजनगर के लोग
गंदा और दूषित पानी आने से मोहल्लेवासी खरीद कर पीने को मजबूर, बाल्टियों से भरकर फेंकते हैं गली का पानी
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के वार्डों में जलभराव और दुर्गंधयुक्त पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। अधिकारी शिकायत सुनने के बाद भी इन समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। वार्ड संख्या 75 के एजाज नगर मोहल्ले के लोग जलभराव और दुर्गंधयुक्त पानी की समस्या से इतने परेशान हैं कि उन्हें बीमारी से बचाव करने के लिए खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। टोटियों में गंदा और दुर्गंध युक्त पानी आने से खाना बनाने तक के लिए परेशान हैं।
जगतपुर वार्ड संख्या 75 के एजाज नगर मोहल्ले के मुशाहिद नल वालों के घर से बाबू मिस्त्री के मकान तक जाने वाली गली में रहने वाले लोगों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व गरीब नवाज शादी हॉल वाली गली में सड़क बनने से उनकी गली की सतह सड़क से नीचे हो गयी है। इस कारण इस गली से पानी के निकास की व्यवस्था खराब हो गयी है। घरों का पानी नालियों में भरते ही गली में जलभराव होने लगता है। लोग बाल्टी से भरकर दूसरी नाली अथवा नाले में पानी फेंकते हैं। सामान्य दिनों में शुक्रवार को नमाज पढ़ने जाने के लिए घरों में पानी का अधिक खर्च होने से जलभराव हो जाता है। बारिश के दिनों में गली तालाब बन जाती है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि उनके घरों की टोटियों में काफी दिनों से गंदा और दुर्गंध युक्त पानी आ रहा है। नगर निगम की सप्लाई से आने वाले पानी को गली के लोग पीना तो दूर खाना बनाने के प्रयोग में तक नहीं ला पा रहे हैं। स्थानीय लोग कैम्पर खरीदने अथवा दूसरी गली से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं।
क्या कहते हैं एजाज नगर के लोग
जलभराव की समस्या से मोहल्ले के लोग काफी दिनों से परेशान हैं। नगर निगम के अधिकारियों और पार्षद से भी समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई। - नूर अहमद, एजाज नगर।
गली में पानी भरने के साथ कई दिन तक कीचड़ रहता है। गली मुख्य सड़क से नीचे होने के कारण यह स्थिति बनी है। समस्या का समाधान करने के बजाय मात्र आश्वासन दे दिया जाता है। -शाहिद अली, एजाज नगर।
गली से पानी निकालने के लिए मोहल्लेवासियों को बाल्टी का प्रयोग करना पड़ रहा है। यदि बाल्टी से पानी न फेंका जाए तो गली तालाब बन जाती है। - जिया उल हक, एजाज नगर।
टोंटियों में गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। मोहल्लेवासी मात्र कपड़े और बर्तन धोने में इस्तेमाल कर रहे हैं। खाना बनाने और पीने के लिए खरीदकर अथवा पड़ोस की गलियों से पानी लाना पड़ रहा है। - सरताज, एजाज नगर।
हम लोगों की गली की सड़क काफी दिनों से जर्जर हालत है। नाली के पानी का निकास नहीं है। गलीवासी बहुत दिनों से परेशान हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। - मुख्तरी, एजाज नगर।
पार्षद क्या कहते हैं
करीब छह माह पूर्व मोहल्ले की एक सड़क बनने से इस गली में पानी की निकासी की समस्या है। इस समस्या से नगर निगम को अवगत कराया जायेगा। गंदे पानी के संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। इसको लेकर वह स्वयं मोहल्ले में जाकर देखेंगे। -शादिक अंसारी, पार्षद वार्ड 75।
