Moradabad : हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपो आर्टिफैक्ट्स 2026 के दूसरे संस्करण का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर बोरानाडा, जोधपुर राजस्थान में चल रहा आयोजन
मुरादाबाद, अमृत विचार। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में 15 से 19 जनवरी तक तक आयोजित हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टिफैक्ट्स)-2026 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हस्तशिल्प एक्सपो भारत की सांस्कृतिक विरासत की शानदार मिसाल है। ईपीसीएच की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा तैयार मंच विश्व में भारतीय कारीगरों को पहचान दिला रहा है ।
कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में जहां टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं व्यापार को प्रभावित कर रही हैं, भारत को एकजुटता और रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा। मंत्री ने मेले का भ्रमण कर प्रदर्शकों से बातचीत कर स्टॉलों का निरीक्षण किया। ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य निर्मल भंडारी ने कहा कि आज जोधपुर टीएफसी के लिए एक ऐतिहासिक पल है। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राजेश रावत ने कहा कि मंत्री के इस दौरे से हमें प्रोत्साहन मिला है।
उद्घाटन समारोह के दौरान राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि और कानूनी मामले, कानूनी परामर्श एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, ईपीसीएच के प्रमुख सदस्य निर्यातक राधे श्याम रंगा, हंसराज बहैती, नरेश बोथरा, गौरव जैन, मनीष मेहता, प्रियेश भंडारी और जोधपुर क्षेत्र के सदस्य उपस्थित रहे।
