मतदाता सूची में अज्ञात-डुप्लीकेट नाम: सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन... कहा- हो पारदर्शी जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बुलंदशहर के मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अज्ञात और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम दर्ज होने की शिकायत की है। उन्होंने पार्टी की ओर से त्वरित जांच कर इन नामों को सूची से हटाने की मांग की है, ताकि 2027 का विधानसभा चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हो सके।

ज्ञापन में बताया गया है कि बुलंदशहर की अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में कई पोलिंग बूथों पर भवन स्वामियों के मकानों के पते पर अज्ञात मतदाता दर्ज हैं। 69-शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ 307 में मकान नंबर 123, 111, 132, 125, 119, 124, 138 और 140 में अज्ञात मतदाताओं के नाम क्रमशः गलत तरीके से शामिल किए गए हैं।

इसी प्रकार, 65-बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ 187 और 188 पर मतदाता शिवानी पुत्री फिरे सिंह और मयंक पुत्र के वोटर कार्ड पर डुप्लीकेट नाम दर्ज पाए गए हैं।

ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी के केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह और राधेश्याम सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है और इसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।

संबंधित समाचार