आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दिनभर लटका रहा ताला, इलाज को भटकते रहे मरीज, निजी क्लीनिक जाने को मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, माल, अमृत विचार : माल क्षेत्र के मड़वाना गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहा। केंद्र पर ताला लटका मिलने से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा और मजबूरन निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ा।

ग्रामीणों ने केंद्र के नियमित रूप से बंद रहने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

लोगों को घर के नजदीक एमबीबीएस डॉक्टर से इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) संचालित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद केंद्रों के बंद रहने से इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मड़वाना गांव स्थित केंद्र अक्सर बंद रहता है। यदि कभी कर्मचारी पहुंचते भी हैं तो डॉक्टर नदारद रहते हैं। आरोप है कि कर्मचारी मनमर्जी से दवाएं देकर मरीजों को टरका देते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

शुक्रवार को केंद्र बंद मिलने पर दवा लेने आए ज्ञानेंद्र ने बताया कि वह तीन दिनों से बुखार से पीड़ित है और इलाज के लिए केंद्र आया था, लेकिन ताला लगा मिला। ऐसे में उसे निजी क्लीनिक जाना पड़ेगा। वहीं, अपने बीमार बेटे को लेकर आए ग्रामीण दिनेश कुमार ने बताया कि बेटे को कई दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत है। सरकारी केंद्र बंद मिलने से उन्हें काफी परेशानी हुई।

इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि संबंधित सीएचओ रिजवान आकस्मिक अवकाश (सीएल) पर हैं। इसके अलावा कई कर्मचारी फील्ड विजिट पर हैं, जहां आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। इसी कारण केंद्र बंद रहा।

संबंधित समाचार