गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित, शराब दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत मामले में पाए गए दोषी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : मदिरा दुकानों पर ओवररेटिंग के मामलों में आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

मदिरा दुकानों पर तय दर से अधिक मूल्य वसूले जाने की लगातार मिल रही शिकायतों को शासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई। इस मामले की जांच मेरठ के तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त प्रभार राकेश कुमार सिंह द्वारा की गई।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिसंबर 2024 को जिले की 9 मदिरा दुकानों तथा 20 जनवरी 2025 को 16 दुकानों पर ओवररेटिंग की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके बाद आबकारी मंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जनता के हितों से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। मदिरा बिक्री में ओवररेटिंग, अनियमितता या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : 
UP Board: यूपी बोर्ड में बड़ा बदलाव, कक्षा 9 और 11 में पढाई के साथ ये विषय भी पढ़ेंगे छात्र

संबंधित समाचार