Magh Mela : मौनी अमावस्या पर उमड़ेगी करोड़ों की भीड़, माघ मेले में सुरक्षा के खास इंतजाम
प्रयागराज। प्रयागराज माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ने वाली करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने मेला क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हर स्तर पर सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती कर निगरानी को और मजबूत किया गया है। ताकि स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
मेला क्षेत्र की सुरक्षा को तीन अलग-अलग घेरों में विभाजित किया गया है। सबसे बाहरी घेरे में स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो शहर और मेला क्षेत्र की सीमाओं पर लगातार चेकिंग कर रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दूसरे घेरे में पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं। ये लगातार पैदल और वाहन पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
भीड़ नियंत्रण, घाटों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जवानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सबसे तीसरा और संवेदनशील सुरक्षा घेरा संगम नोज पर बनाया गया है। यहां पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी की संयुक्त टीमें तैनात हैं। संगम क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह नियंत्रित कर दिया गया है और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लगातार नजर रखी जा रही है। पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है।
मौनी अमावस्या को देखते हुए मेला क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के जवानों को भी तैनात किया गया है। खुफिया एजेंसियां लगातार इनपुट जुटा रही हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा और जाम से बचने के लिए यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य सवारी वाहनों का कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
मिर्जापुर और रीवा की ओर से आने वाले सवारी वाहनों को लेप्रोसी चौराहे पर ही रोक दिया जा रहा है और शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। अन्य प्रमुख मार्गों पर भी डायवर्जन लागू किया गया है।
वही प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय मार्गों का ही उपयोग करें, अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सुरक्षा बलों का सहयोग करें। ओर पुलिस आयुक्त डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या का स्नान पर्व पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
