बाराबंकी : पूर्व चेयरमैन समेत 5 पर लगा संपत्ति हथियाने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में मृत व निस्संतान दंपती की संपत्ति हथियाने के लिए साजिश रचने का आरोप नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष समेत पांच लोगों पर लगा है। मृतक के बड़े भाई की गुहार के बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कस्बा के मोहल्ला शेख एक निवासी सिराज अहमद पुत्र स्व. मो. इश्हाक ने कोर्ट में बताया कि उनके छोटे भाई स्व. मो. इसरार अहमद की पत्नी अख्तरी बानो की मृत्यु वर्ष 2015 में तथा स्वयं इसरार अहमद की मृत्यु 24 मई 2017 को हो गई थी। 

इसरार अहमद निसंतान थे और उन्होंने जीवनकाल में न तो किसी को उत्तराधिकारी घोषित किया और न ही कोई वसीयत बनाई। आरोप है कि मृतक की भांजी शहनाज बानो ने अपनी मां नफीसुन तथा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कूट रचना की। नगर पंचायत देवा के वार्ड सदस्य जाहिद अली और तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष साहिबे आलम वारसी की मिलीभगत से वर्ष 2017 में फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल जारी कराई गई, जिसमें शहनाज बानो को मृतक इसरार अहमद की पुत्री दर्शाया गया। 

इससे पहले जारी परिवार रजिस्टर की नकल में शहनाज बानो का नाम कहीं दर्ज नहीं था। इसके बावजूद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिविल जज (जूडिशियल) कोर्ट से उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त कर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देवा शाखा से दो लाख से अधिक रुपये निकाल लिए गए और आपस में बांट लिए गए। पीड़ित के अनुसार, अब आरोपित फर्जी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के सहारे मृतक की अन्य अचल संपत्तियों पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

संबंधित समाचार