लखनऊ : टीएन बाजपेयी की पुण्यतिथि पर रेलकर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि, कहा- कर्मचारी हित में संघर्ष रहेगा जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : रेलकर्मियों को उच्च वेतनमान और बोनस दिलाने वाले महान नेता टी.एन. बाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (NRMU) ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों और रेलकर्मियों ने टीएन बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही रेलकर्मियों ने यह संकल्प लिया कि टीएन बाजपेयी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए कर्मचारियों अधिकारों और कल्याण के लिए संघर्ष निरंतर जारी रखा जाएगा।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री (लखनऊ मंडल) विभूति मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय टीएन बाजपेयी जी का जीवन संघर्ष, समर्पण और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही रेलकर्मियों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती संभव है। उन्होंने बताया कि साल 1960 से 1979 के बीच रेलकर्मियों के अधिकारों, बोनस और बेहतर वेतनमान के लिए ऐतिहासिक आंदोलनों का नेतृत्व टीएन बाजपेयी ने ही किया। उनके संघर्षशील नेतृत्व के परिणामस्वरूप रेलकर्मियों को बोनस एवं उच्च वेतनमान जैसे महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त हुए। वे युवा सहभागिता के प्रबल समर्थक थे और संगठन को मजबूत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनकी विरासत आज भी रेल मजदूर आंदोलन को दिशा देने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर NRMU के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों में एस.यू.शा, आर.के.पांडेय, अरुण गोपाल मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार