कानपुर : पत्नी ने कहा हिम्म्त है तो मार डालो.. पति ने गला दबाकर ले ली जान, 4 माह पहले की थी लव मैरिज, वजह जान पुलिस भी रह गई सन्न
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के महाराजपुर से एक दिल दहला देनी वाली घटना समाने आई है, जहां एक युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल, युवक को पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पहले से ही शक था। ऐसे में युवक देर रात जब अचानक घर पहुंचा तो उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पति को देखकर पड़ोस में रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र कमरे से भाग निकले।
इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया, जिसकी सूचना पर पुलिस आई और थाने लेकर चली गई, फिर जब दोनों थाने से घर पहुंचे, तो पत्नी ने सफाई देनी चाही, इस पर पति ने कहा मेरा मन कह रहा है कि तुम्हें मार डालूं। इसके बाद पति तब तक पत्नी का गला दबाता रहा, जब उसकी सांसे नहीं थम गई। इसके बाद पत्नी का शव रजाई में लपेटकर थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की बात बताई तो खलबली मच गई। खबर पाकर डीसीपी, एडीसीपी ने आरोपी से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम भेजा गया।
मूलरूप से फतेहपुर के गाजीपुर मोहनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सचिन सिंह ने चार माह पहले ही गांव की रहने वाली 22 वर्षीय श्वेता सिंह से प्रेम विवाह किया था। शादी करने के बाद दोनों गुजरात चले गए। वहां से एक माह पहले ही लौटे और सचिन रुमा स्थित हाइटेक सिटी में किराए पर कमरा लेकर पत्नी के साथ रहने लगा। परिवार का खर्च चलाने के लिए वह ऑटो चलाने लगा था।
थाना प्रभारी राजेश कुमार को सचिन ने बताया कि कुछ दिनों से उसे पत्नी पर शक हो रहा था। इसलिए वह उसे रंगेहाथ पकड़ना चाहता था। शुक्रवार की रात अवैध संबंध की बात को लेकर ही उसका पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने प्लान बनाया। पत्नी से शराब पार्टी करने और दोस्त के यहां ही रहने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद देर रात अचानक जब वह घर पहुंचा तो पड़ोस में रहने वाले इंजीनियरिंग के तीन छात्र उसके कमरे में मौजूद थे। पत्नी भी साथ में थी। उसे देखकर छात्र भाग गए।
पत्नी श्वेता माफी मांगने लगी। तभी उसने कहा कि मेरा मन है तुम्हारी हत्या का दूं। तभी विवाद की सूचना पर पुलिस आई और दोनों को थाने ले गई। लेकिन फिर घर जाने दिया। रात में वापस घर पहुंचे तो फिर विवाद होने लगा। पत्नी ने कहा हिम्म्त है तो मार डालो। सचिन के अनुसार इस पर उसने श्वेता का गला दबाना शुरू किया और तब तक दबाए रहा, जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई।
कैसे हुआ सचिन को शक
सचिन ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी के बैंक अकाउंट में उसे रुपये आने का पता चला। पूछने पर उसने टरका दिया। इसके साथ ही श्वेता अक्सर फोन पर बात करती दिखती थी। पूछने पर ठीक जवाब नहीं देती। इस से दोनों में कारण विवाद होने लगा। पैसे लगातार बढ़ रहे थे। उसने श्वेता को फोन पर बात करते सुन लिया था, पूरी रात का प्लान है और घर पर आना। इसके बाद उसने उसे पकड़ने की योजना बनाई।
हत्या के बाद तीन घंटे स्टेशन पर बिताया
सचिन के अनुसार पहले उसने फरार होने का इरादा बनाया। यह सोचकर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वहां बेंच पर तीन घंटे बैठा रहा। मन में था कहां जाऊं, क्यां करूं। फिर सोचा भागने पर पुलिस तलाश कर पकड़ लेगी। बस इसके बाद ही वापस लौटा और थाने की तरफ चल पड़ा। तभी रास्ते में हाथीपुर मोड़ के पास पुलिस मिल गई। पूरी घटना बताई और सरेंडर कर दिया।
नफरत के कारण गला नहीं छोड़ा, छटपटाती रही
सचिन ने पुलिस को बताया कि श्वेता सोच रही थी कि मैं उसे नहीं मारूंगा। इसलिए बहस करती और जुबान लड़ाती रही। कुछ देर तक जब मेरी पकड़ उसके गले पर कमजोर नहीं हुई तो जान की भीख मांगने लगी। उसने कई बार हाथ जोड़कर माफी मांगा, लेकिन उससे नफरत इतनी ज्यादा थी कि छोड़ा नहीं। छटपटाती रही, लेकिन पकड़ तब ढीली की जब उसका शरीर शांत हो गया।
श्वेता से दुष्कर्म में दो माह जेल रहा सचिन
पत्नी की हत्या का पता चलने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि श्वेता से छेड़छाड़ व दुष्कर्म में फतेहपुर के गाजीपुर थाने में उसके परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी सचिन था और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो माह तक वह जेल में रहा। जमानत पर छूटने के बाद श्वेता व सचिन ने घर से भागकर शादी की थी। पुलिस के अनुसार दोनों के घरवाले शादी के खिलाफ थे। उसके घरवालों ने इसी खुन्नस में सचिन को जेल भिजवाया था, लेकिन उसका प्रेम बरकरार रहा। चार साल से उनके बीच प्रेम प्रसंग था।
हाईटेक सिटी में पति के पत्नी की हत्या करने की सूचना मिली थी। जांच में पाया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। पति को पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। जिसके चलते उसने हत्या की है। मृतका के परिजनों को खबर दी गई है। तहरीर मिलने पर उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.. सत्यजीत गुप्ता, डीसीपी ईस्ट।
