बाराबंकी की छात्राओं का राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ चयन, लोगों ने जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं पूर्ति सिंह और अनन्या 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबॉल (अंडर-19) टीम में चयनित हुई हैं। चयनित छात्राएं 23 से 28 जनवरी 2026 तक मणिपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

इसके लिए वह 19 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश स्टेडियम, मकबरा से मणिपुर के लिए रवाना होंगी। विद्यालय परिवार ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। प्रधानाचार्या नंदिता सिंह, क्रीड़ा प्रभारी मनोरमा चौरसिया, शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संबंधित समाचार