कानपुर : पेड़ व पोल शिफ्टिंग हुई नहीं तो कैसे अगस्त तक होगा बिठूर-मंधना मार्ग चौड़ा, DM ने दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिठूर के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।  इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू होने पर शासन की वित्त व्यय समिति ने मंधना-बिठूर तक सड़क को फोरलेन रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी थी।

फोरलेन निर्माण का कार्य अगस्त 2026 तक पूरा करना है, लेकिन बिजली विभाग और वन विभाग का कार्य काफी धीमा है। इसके अलावा मार्ग में आने वाली सभी भूमि अधिग्रहित नहीं हो सकी है। मंधना से बिठूर तक सड़क को आठ किलोमीटर तक किए जा रहे फोरलेन निर्माण कार्य का शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया, जिस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग व संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि मंधना से बिठूर को जोड़ने वाला यह मार्ग शासन की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसकी कुल लागत करीब 137 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को अगस्त 2026 तक पूरा किया जाना निर्धारित है। बिठूर जैसे ऐतिहासिक कस्बे को कानपुर नगर से जोड़ने वाली यह परियोजना जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में आ रही सभी बाधाओं को दूर करते हुए विभागीय आपसी समन्वय के माध्यम से कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कराया जाए। गाटा संख्या का स्पष्ट चिन्हांकन करते हुए जिन किसानों को मुआवजा दिया जाना है, उनका भुगतान शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए। इस परियोजना में किसानों को लगभग 70 करोड़ रुपये का मुआवजा भूमि एवं संरचनाओं (स्ट्रक्चर्स) के रूप में दिया जाना है, जिसे किसानों की सहमति के अनुसार शीघ्र वितरित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

अधिकारियों ने बताया कि इस मद में लगभग सात करोड़ रुपये व्यय किए जाने हैं, जिसके अंतर्गत केस्को के 237 पोल व दक्षिणांचल के 253 पोल का स्थानांतरण किया जाना है। जिलाधिकारी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान होने के बाद अभी तक कटान नहीं होने पर कार्य को जल्द कराने के निर्देश संबंधित को दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना समयबद्ध पूर्ण की जाए।

संबंधित समाचार