दक्षिण स्पेन में दो रेलगाड़ियों की भीषणटक्कर, 21 लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बार्सिलोनाः दक्षिण स्पेन में एक तेज रफ्तार रेलगाड़ी के पटरी से उतर कर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य रेलगाड़ी से टकरा जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। स्पेन के परिवहन मंत्री ने यह जानकारी दी। रेल संचालक 'एडिफ' के अनुसार, मलागा और मैड्रिड के बीच सेवाएं देने वाली एक रेलगाड़ी में लगभग 300 यात्री सवार थे। वह स्थानीय समयानुसार शाम 7:45 बजे कॉर्डोबा के पास पटरी से उतरकर दूसरी पटरी पर चढ़ गई और मैड्रिड से दक्षिणी स्पेन के एक अन्य शहर हुएल्वा जा रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। इस रेलगाड़ी में लगभग 200 यात्री सवार थे। स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि इस हादसे में 21 लोग मारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान संचालित किया गया, अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। पुएंते ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ सकती है। परिवहन मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने इसे दुर्लभ घटना करार दिया क्योंकि यह पटरी के एक समतल हिस्से पर हुई जिसकी मई में मरम्मत की गयी थी। उन्होंने यह भी कहा कि जो रेलगाड़ी पटरी से उतरी वह निजी कंपनी 'इर्यो' की थी, जबकि दूसरी रेलगाड़ी स्पेन की सार्वजनिक ट्रेन कंपनी 'रेनफे' की थी।

'इर्यो' ने एक बयान जारी कर कहा कि ''जो कुछ हुआ है उस पर उसे बेहद दुख है'' और कंपनी हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। अंडालूसिया के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख एंटोनियो सैन्ज़ ने बताया कि 73 घायल यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। कोर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो 'आरएनई' को बताया कि एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह कॉर्डोबा से आ रही 'भयानक खबरों'' पर नजर रख रही हैं। उन्होंने स्पेनिश भाषा में लिखा, 'मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।''

संबंधित समाचार