India Food Expo-2026: कम जगह में शुरू कर सकते हैं सरसों के तेल का व्यापार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: इंडिया फूड एक्सपो-2026 में सरसों का तेल निकालने वाली मशीन लोगों के खास आकर्षण का केंद्र रही। 19 हजार 500 रुपये कीमत वाली इस मशीन में ढाई किलो सरसों डालने से एक किलोग्राम सरसों का तेल निकलता है। इस मशीन को कम जगह में स्थापित किया जा सकता है और छोटा व्यापार शुरू किया जा सकता है।

कोयंबटूर से आये देवेंद्र विक्रम फैमीज मसाला की ब्रांडिंग करते नजर आये। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पहले मसाले का बिजनेस शुरू किया था। खड़े और पिसे मसाले सप्लाई करते हैं, इसमें किसी भी किस्म का रंग नहीं मिलाते। उन्होंने बताया कि अपनी गुणवत्ता के भरोसे केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगलुरु, तमिलनाडु और यूपी के कई जिलों में लोगों के घरों तक पहुंच गये हैं।

संबंधित समाचार