Barabanki Crime News : बाराबंकी में किशोरी समेत दो फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात परिजनों में पिता घर के बाहर और मां छत पर सो रही थीं। मंगलवार सुबह परिजन जगे तो घर के अंदर जाल से बने फंदे से किशोरी का शव लटका मिला। यह देखते ही परिजनों में रोना पिटना मच गया, वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
बताया जा रहा कि गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी करीब 15 दिन पहले उसके साथ चली गई थी। मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु की तो किशोरी कुछ दिन बाद घर वापस लौट आई। चर्चा के अनुसार किशोरी युवक से विवाह करना चाहती थी, लेकिन एक ही गांव का होने व अन्य कारणों से परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे।
आशंका है कि इसी तनाव के चलते किशोरी ने यह कदम उठाया है। उधर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने बताया कि परिजन आत्महत्या का कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि किशोरी पूर्व में गांव के एक युवक के साथ चली गई थी।
रस्सी से लटका मिला युवक का शव
सतरिख थाना क्षेत्र के पाराकुंवर गांव में मंगलवार सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ में युवक का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान शिवम रावत 23 पुत्र रामविलास के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शिवम पुत्र रामविलास निवासी पर कुमार मजरे मंजीठा थाना सतरिख सोमवार की शाम को घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से लगभग दो सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर शिवम का शव लटका देखा। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
अश्लील फोटो पति को भेजने की धमकी
बनीकोडर : पति की गैरमौजूदगी में महिला की फोटो एडिट कर बात करने का दबाव बनाया गया, महिला के न करने पर अश्लील फोटो पति को भेजने की धमकी दी गई है। कोतवाली असन्द्रा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति विदेश में हैं और वह घर पर अकेली रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर आरोपी संदीप कथित तौर पर उनकी गंदी फोटो एडिट कर ब्लैकमेल कर रहा था।
आरोपी ने धमकी दी थी कि यदि वह उससे बात नहीं करेंगी तो फोटो फेसबुक पर और उनके पति को भेज देगा। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। बताया गया कि 17 जनवरी की रात करीब 10 बजे आरोपी उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने उनका गला पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, जिससे उन्हें चोटें आईं। जाते समय आरोपी ने आत्महत्या कर झूठा फंसाने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों से समाज में उनकी बदनामी हो रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
