KGMU : प्रोविंशियल फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने कुलपति से की मुलाकात, उठाया फिजियोथेरेपिस्ट की समस्याओं का मुद्दा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू के प्रोविंशियल फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन ने आज यानि मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन ने फिजियोथेरेपिस्ट की समस्याओं का मुद्दा उठाया। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि केजीएमयू में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्टों की पदोन्नति व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संगठन के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से मिलकर वार्ता की है।

उन्होंने ने बताया कि केजीएमयू में फिजियोथेरेपिस्ट संवर्ग का कैडर पुनर्गठन 30 मई 2022 में हुआ था । जिसके उपरांत प्रशासन ने 2 नवम्बर 2023 में पदोन्नति की,लेकिन फ़िजियोथेरेपिस्टों की पदोन्नति पूर्व की सेवाओ को देखते हुए चीफ फिजियोथेरेपिस्ट पर की जानी चाहिए थी, लेकिन सीनियर के पद पर की गई।जिससे 25 वर्षों से कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। जबकि उसी संस्थानों में कार्यरत अन्य संवर्गों में सर्वोच पदो पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट की अन्य समस्याओं को लेकर भी बात हुई। 

जिस पर केजीएमयू की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात की और कहा कि सभी समस्याओं के निस्तारण व पदोन्नति पर अतिशीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में पीपीए केजीएमयू के अध्यक्ष डा. मन्सूर अहमद खान, उपाध्यक्ष डा. तेजवीर सिंह, डा. प्रणय सिंह, डा. फैज अहमद, संगठन मंत्री डा. अनिल अग्निहोत्री,  संयुक्त मंत्री डा. श्रद्धा एवं डा. विशाल उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार