Lucknow Woman Suicide: इंस्टाग्राम पर बात करने के बाद महिला ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पति ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ठाकुरगंज पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर साइबर सेल की मदद से शुरु की जांच

लखनऊ/चौक, अमृत विचार : ठाकुरगंज इलाके में सोमवार रात इंस्टाग्राम पर एक अंजान महिला से करीब डेढ़ घंटे ऑडियो कॉल करने के बाद पारुल तिवारी (28) ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात कॉल न उठने पर पति अंकुर तिवारी ने भाई ईशांत को कमरे में जाकर देखने को कहा। खिड़की से झांकने पर पारुल का शव लटका मिला। पति ने बताया कि रात में पारुल से व्हाट्सएप कॉल पर बात हुई थी और वह सामान्य नजर आ रही थीं। इसके बाद इंस्टाग्राम पर गौरी नाम की आईडी धारक महिला से बात करने के बाद उसने जान दी। अंकुर ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया।

गौशाला रोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के सामने रहने वाले अंकुर तिवारी कासगंज जिले में पंडिताई करते हैं। उनके साथ पत्नी पारुल, दो बेटियां और देवर ईशांत रहते थे। ईशांत सिटी कार्ट में नौकरी करता है। सोमवार रात ईशांत ड्यूटी से लौटे तो पारुल ने खाना दिया और कमरे में चली गईं। मां कुसुम ने भी कॉल की, लेकिन पारुल का फोन रिसीव नहीं हुआ। काफी देर तक प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार ने खिड़की से देखा, जहां पारुल दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी मिलीं। दरवाजा खोलकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
अंकुर ने बताया कि इसी ऑडियो कॉल पर पारुल को ब्लैकमेल किया गया। इससे पहले भी बिहार का एक युवक पारुल को परेशान कर रहा था, जिससे घर में कई बार विवाद हुआ। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान ने कहा कि मोबाइल को कब्जे में लेकर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।

9:45 से 11:29 बजे तक हुई थी इंस्टा पर बात

पति अंकुर ने बताया कि पारुल ने रात 9:45 बजे से 11:29 बजे तक गौरी नाम की आईडी से ऑडियो कॉल पर बात की। देर रात 12:25 बजे कॉल फिर आई, लेकिन नेटवर्क बंद होने के कारण रिसीव नहीं हो सका। इसी एक घंटे के दौरान पारुल ने कथित तौर पर आत्महत्या की।

संबंधित समाचार