IND vs NZ: नागपुर की स्पिन-फ्रेंडली पिच पर टॉस बनेगा गेम-चेंजर, जानिए बेटिंग और बॉलिंग का पूरा आंकड़ा
लखनऊ/ नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी 2026 से हो रहा है। पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (जमथा, नागपुर) में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज को 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के रूप में देख रही है, जबकि न्यूजीलैंड भी अपनी बेस्ट कॉम्बिनेशन को परखना चाहेगी।
नागपुर की पिच और टॉस बनेगा गेम-चेंजर
नागपुर की पिच स्पिनर्स का किला, बल्लेबाजों के लिए चुनौती है। अब तक यहां 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं और चेज करने वाली टीम को सिर्फ 4 जीत मिली (कुछ रिपोर्ट्स में 5 दिखाया गया, लेकिन हालिया आंकड़े 4 ही सही हैं)। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों का दबदबा उतना ही बढ़ता चला जाता है। बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि मैदान काफी बड़ा है और पिच धीमी हो जाती है। आगर पहली पारी के औसत स्कोर की बात करें तो वह 145-150 के बीच होती है। यहां पर सबसे ज्यादा टॉस का महत्वपूर्ण होता है। टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
भारत vs न्यूजीलैंड के नागपुर में खेले पुराने मैच के रिकॉर्ड
दोनों टीमों ने यहां सिर्फ एक टी20 खेला है। 2016 टी20 वर्ल्ड कप में। न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया था। भारत की कुल टी20 हार का एक बड़ा कारण यही मैच रहा था।
टीम इंडिया का नागपुर रिकॉर्ड
- यहां कुल 5 टी20 मैच खेले।
- 3 जीत, 2 हार।
- आखिरी मैच: 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत (शानदार चेज)।
हेड-टू-हेड: भारत vs न्यूजीलैंड (घरेलू टी20)
- कुल मैच: 11
- भारत की जीत: 7
- न्यूजीलैंड की जीत: 4
- भारत घर में कीवियों पर अभी भी भारी पड़ता है।
क्या होगा फैसला?
- अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी मिली तो 150-160 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
- स्पिनर्स जैसे कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल या वॉशिंगटन सुंदर का खेल यहां निर्णायक साबित हो सकता है।
- न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर और रचिन रविंद्रा भी खतरा पैदा कर सकते हैं।
पहला मैच सिर्फ सीरीज का शुरुआती दौर नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की फॉर्म, कॉम्बिनेशन और पिच रीडिंग का बड़ा इम्तिहान होगा। टॉस जीतना इस बार सचमुच में 'हाफ बैटल' साबित हो सकता है।
