Prayagraj Plane Crash : प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग विमान क्रैश, केपी कॉलेज के पास तालाब में घिरा मलबा-देखने जुटी भारी भीड़
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को भारतीय सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अचानक नियंत्रण खोकर क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट केपी कॉलेज के निकट विद्यावाहिनी स्कूल के बगल में स्थित एक तालाब में जा गिरा। गनीमत रही कि आबादी से दूर हादसा हुआ, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। उधर, सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राहत की बात ये है कि दोनों पायलेट सुरक्षित हैं।
डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह एक प्रशिक्षु विमान था। उन्होंने बताया कि विमान के पायलट सुरक्षित निकल गए थे और किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण विमान का इंजन अचानक फेल हो गया था जिसके कारण विमान तालाब में गिर गया।
