मुरी एक्सप्रेस में धुआं देख यात्रियों में अफरा-तफरी... प्लेटफार्म पर कूदे यात्री, प्रयागराज से कानपुर जा रही थी ट्रेन
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही टाटा मूरी एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू से अचानक धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और चालक ने शुजातपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया। मूरी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में बुधवार सुबह धुआं निकलने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई, जिसके चलते दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर स्थित सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही मूरी एक्सप्रेस में डिब्बे के ब्रेक शू से अचानक धुआं उठने से लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। उनके मुताबिक, रेलवे कर्मचारियों और तकनीकी टीम ने अग्नि सुरक्षा मशीन की मदद से समस्या को हल किया और करीब 45 मिनट रुकने के बाद ट्रेन कानपुर के लिए रवाना हुई।
अधिकारियों ने बताया कि कौशांबी में प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही मूरी एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए।
सुजातपुर रेलवे स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद ने बताया कि मूरी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 10:50 बजे रेलवे स्टेशन पर रुकी और लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर मौजूद रहे रेलवे के तकनीकी कर्मचारी द्वारा जांच करने पर पता चला कि एक डिब्बे के ब्रेक शू से धुआं निकल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक शू की मरम्मत के बाद मूरी एक्सप्रेस कानपुर की ओर सुबह 11:35 पर रवाना हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। रेल यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
