इंस्पेक्टर ने छात्राओं से सीधे संवाद कर दिया सुरक्षा का भरोसा, बोले- पुलिस हर कदम उनके साथ
बाराबंकी, अमृत विचार। क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास को और मजबूत करने के उद्देश्य से कोतवाली देवा के इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत इंस्पेक्टर स्वयं कॉलेज से छुट्टी के बाद घर लौट रही छात्राओं से मिले और उनसे सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और अनुभवों की जानकारी ली।
इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने छात्राओं से बातचीत के दौरान यह जानने का प्रयास किया कि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की छेड़छाड़, भय, असुरक्षा या अन्य किसी परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है और किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।
इस दौरान इंस्पेक्टर ने छात्राओं को विद्यालय परिसरों में लगाई गई मिशन शक्ति शिकायत पेटिका की जानकारी देते हुए बताया कि वे बेझिझक इसका उपयोग कर सकती हैं। यदि किसी कारणवश वे अपनी समस्या सीधे बताने में असहज महसूस करती हैं, तो लिखित शिकायत डाल सकती हैं, जिस पर पुलिस द्वारा गोपनीयता के साथ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाल देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि बेटियों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करना है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि छात्राएं खुद को अकेला न समझें। किसी भी तरह की समस्या होने पर वे निडर होकर शिकायत करें, पुलिस पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से उनके साथ खड़ी है।
