Bareilly : रहबर फूड्स पर जीएसटी छापा, करोड़ों की कर चोरी की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। 22 करोड़ रुपये की जीएसटी अदा न करने पर परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान स्थित बरेली फ्लाईवुड फैक्ट्री सीज करने के बाद बुधवार को जीएसटी की एसआईबी ने रहबर फूड्स मीट फैक्ट्री पर छापेमारी की। एसआईबी ने पूरे परिसर को अपनी सुरक्षा में लेकर फैक्ट्री के अंदर अभिलेखों की जांच की। गेट पर सुरक्षा तैनात रही। टीम ने कई करोड़ रुपये की कर चोरी की आशंका जताई है। अभिलेख कब्जे में लेकर जांच की रही है। इस फैक्ट्री पर तीन माह पहले आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी।

नरियावल स्थित मीट फैक्ट्री रहबर फूड्स पर स्थानीय जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने बुधवार को दिनभर जांच की। फैक्ट्री मुम्बई के कारोबारी फिरोज शेख की है। इसमें संभल का निर्यातक इमरान भी पार्टनर बताया जा रहा है। जीएसटी विभाग की कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायतों पर होने की बात सामने आयी है। एसआईबी टीम ने संदेह जताया है कि फैक्ट्री के उत्पादन और बिक्री के आंकड़ों में हेरफेर किया गया है। टीम फैक्ट्री के स्टॉक रजिस्टर, बिक्री और जीएसटी रिटर्न से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, इस फैक्ट्री पर यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। करीब तीन महीने पहले संभल और बरेली के इन मीट कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ आयकर की टीमों ने छापेमारी की थी। चर्चा है कि पिछली बार हुई छापेमारी में मिले इनपुट और अधूरी कड़ियों को जोड़ने के लिए यह दोबारा छापेमारी की गई है। बार-बार छापेमारी से मीट निर्यात के क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों में भी खलबली मची है। बता दें कि फिरोज शेख और इमरान की पार्टनरशिप वाली इस फैक्ट्री का कारोबार मुम्बई से लेकर राज्य के कई जिलों तक फैला है। एसआईबी उन बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की भी तलाश कर रही हैं, ताकि फंड को डाइवर्ट करने के सबूत मिल सकें। पिछले साल रहबर फूड इंडस्ट्री पर आयकर ने छापा मारकर की थी जांच

बरेली: मारिया फ्रोजन के एमडी हाजी शकील कुरैशी के मुंबई के पार्टनर फिरोज शेख की नरियावल स्थित रहबर फूड इंडस्ट्री पर पिछले साल 14 अक्टूबर की आयकर की टीम ने छापा मारा था। कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर फैक्ट्री में आय-व्यय के दस्तावेज खंगाले। दस सदस्यीय टीम ने छानबीन की थी। आयकर विभाग लखनऊ ने छापा मारा था। संभल में संचालित इंडिया फ्रोजन कंपनी ने रहबर फूड इंडस्ट्री को लीज पर लिया है, संभल से आने वाले कच्चे माल से यहां फ्रोजन उत्पाद तैयार कर उसकी पैकेजिंग की जाती है। इसी के चलते संभल में जारी कार्रवाई के क्रम में टीमों ने यहां पहुंचकर उत्पाद के खरीद और बिक्री संबंधी दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए थे।

संबंधित समाचार