Bareilly : एसएसपी दफ्तर के बाहर बुजुर्ग ने खुदपर छिड़का पेट्रोल...आत्मदाह के प्रयास से अफरा-तफरी
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी कार्यालय के बाहर बुधवार की सुबह बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की। अपने साथ लाए पेट्रोल को बुजुर्ग ने जैसे ही अपने ऊपर डाला तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे दबोच लिया। बुजुर्ग ने किला पुलिस और एक मीडियाकर्मी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग को अपने साथ ले जाकर पूछताछ की। इस घटना के बाद एसएसपी कार्यालय में हडकंप मच गया।
किला थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी निवासी बुजुर्ग लक्ष्मी नारायण ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को तुरंत कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे कोतवाली पहुंचा दिया।
वहां कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि एक थानेदार और एक मीडियाकर्मी की मिलीभगत से उसे परेशान किया जा रहा है। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान देने की कोशिश की। कोतवाल का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
