Bareilly : पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव रखकर लगाया जाम, मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद सड़क पर शव रखकर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीओ प्रथम भी मौके पर पहुंच गए। सीओ ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर चले गए।

बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा निवासी पप्पू ने बताया कि उसका साला हरेंद्र निवासी कचोली बिथरी चैनपुर थाना को चोट लगने के चलते हरुनगला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी कराने के लिए 14 जनवरी को उसका बेटा राहुल घर से 30 हजार रुपये लेकर गया था। इसके बाद उसके बेटे ने भीमा पर आ रहे 20 हजार रुपये उधार के मांगे तो उसने गाली गलौज करके मारपीट शुरू कर दी। इसमें उसके पास रखे 30 हजार रुपये और मोबाइल फोन गिर गया। 

मारपीट में राहुल को गंभीर चोटें आईं। उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद राहुल ने मंगलवार की रात रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया। पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार को आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर भारी कोतवाली पुलिस और सीओ भी पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। सीओ ने जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आरोप, गिरफ्तारी की जगह समझौते का दबाव बना रही थी पुलिस
आरोपियों ने राहुल के साथ मारपीट करके 30 हजार रुपये भी छीन लिए थे। आरोपियों की पिटाई के बाद वह अधमरा हो गया था। इसके बाद आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह उन पर समझौते के लिए दबाव बना रही थी। पुलिस की इसी ढुलमुल कार्यप्रणाली से नाराज होकर लोगों ने हंगामा किया था। राहुल की मौत के बाद उसकी पत्नी शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल तीन बच्चों का पिता था, जबकि 15 दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि युवक की मौत के बाद परिवार के लोग पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे। मौके पर जाकर उन्हें शांत कराकर आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार