PMGSY : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10,000 किमी परियोजनाओं को मंजूरी, इन राज्यों में होगा निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-4) के जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 10,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दी गयी है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आज बताया कि दूरदराज की पहाड़ियों से लेकर ग्रामीण समुदायों के मध्य तक फैली ये सड़कें मात्र बुनियादी ढांचे में सुधार का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि प्रगति के लिए महत्वपूर्ण मार्ग हैं जो कयी अवसर खोलती हैं और समावेशी विकास को बढ़ावा देती हैं। 

इन सड़कों के निर्माण से लगभग 3,270 अलग-थलग पड़े बस्तियों को कनेक्टिविटी और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच मिलेगी। यह सड़कें ग्रामीण जीवन को बदल देंगी और एक विकसित भारत की नींव को मजबूत करेंगी। इस योजना का उद्देश्य उन बस्तियों को हर मौसम में उपयोग योग्य सड़कें उपलब्ध कराना है जो अभी तक आपस में जुड़ी नहीं हैं। 

इन सड़कों के साथ-साथ आवश्यक पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। उल्लखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 सितंबर, 2024 को ग्रामीण विकास विभाग के वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना - चतुर्थ (पीएमजीएसवाई-4) के कार्यान्वयन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 

ये भी पढ़ें :
गणतंत्र दिवस पर भारत माता को नमन करेगी संस्कृति मंत्रालय की झांकी, मराठी गायक गाते दिखेंगे 'वंदे मातरम्' 

संबंधित समाचार