रामपुर : सड़क हादसे में एक की मौत, पत्नी घायल
मिलक क्षेत्र में गुरुवार को हुआ सड़क हादसा
मिलक, अमृत विचार। सड़क पार कर रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से डाक्टरों ने दोनों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया।
हादसा गुरुवार को हाईवे स्थित रोरा कट पर हुआ जहां नगर के बशीरनगर में परिवार के साथ किराए पर रह रहे मुनीश 40 अपनी पत्नी अनीता को लेकर अपने पैतृक गांव थाना शहजाद नगर के ग्राम फत्तेपुर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक में तेल भरवाने के लिए जैसे ही उन्होंने सड़क पार किया। सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजन मुनीश को नगर के निजी अस्पताल ले गए जहां रास्ते में मुनीश ने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मुनीश क्षेत्र के एजेंखेडा स्थित पेट्रोप पंप पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। मुनीश अपने पीछे एक पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए हैं। कोतवाल पुष्कर सिंह गंगवार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
