यूपी की धरोहरों को मिला नया संरक्षणः स्मारक मित्र के हाथों धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : राज्य सरकार द्वारा एडाप्ट हेरिटेज पॉलिसी के अंतर्गत राज्य संरक्षित धार्मिक स्थलों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रयास लगातार कर रही है। संस्कृति विभाग ने इस पॉलिसी के दूसरे चरण में 10 सहित कुल 14 स्मारकों के लिए स्मारक मित्रों का चयन किया है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि चयनित स्थलों में गोपीनाथ मंदिर वृन्दावन, पोत्राकुण्ड मथुरा, विगारा की गढ़ी व लक्ष्मी मंदिर झांसी, कुसुमवन सरोवर मथुरा, रसखान की समाधि मथुरा, बाल्मीकि आश्रम बिठूर, टिकैतराय शिव मंदिर बिठूर, शिव मंदिर का तालाब मूरतगंज कौशाम्बी, सारनाथ मंदिर, दरबाग व लरवाक मिर्जापुर, गोवर्धन मंदिर तथा गुरूधाम मंदिर वाराणसी शामिल हैं।

संबंधित समाचार