गोलीकांड : सालों से चल रही रंजिश, समझौते को लेकर हुई फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चौबारी गांव के हुई फायरिंग के बाद मौके से कई खाली कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी गांव में बुधवार की रात हुई फायरिंग की वजह दोनों पक्षों की तरफ से चली आ रही पुरानी रंजिश बता है। एक पक्ष का आरोप है कि पुराने मुकदमे में समझौता नहीं करने पर गोली चलाई गई है, जबकि दूसरे पक्ष ने रंगदारी नहीं देने पर गोली चलाने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि विवेचना में गोलीकांड की सच्चाई सामने आ सकेगी।

कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी निवासी विष्णु सिंह ने बताया कि बुधवार की रात 9: 30 बजे वह और महेशपुर ठाकुरान निवासी उसका दोस्त सत्येंद्र सिंह चौहान घर के बाहर खड़े थे। आरोप है कि तभी अचानक से गुरविंदर और सुखविंदर, रमेश, अनिल ने उनके पास आकर पुरानी रंजिश में गाली गलौज शुरू कर दी। गाली का विरोध करने पर गुरविंदर ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिसमें वह बाल बाल बच गया लेकिन उसका दोस्त सत्येन्द्र चौहान दाएं पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कैंट पुलिस ने गुरविंदर और सुखविंदर, रमेश, अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी गांव निवासी मधु सिंह ने बताया कि उसके गांव के विष्णु, राजेश और महेशपुर ठाकुरान निवासी सत्येन्द्र चौहान पूर्व में भी उसके पति सुखविंदर को जान से मारने की नीयत से हमला कर चुके हैं। इसके तीन-चार मुकदमे कैंट थाने में दर्ज है। आरोप है कि बुधवार की रात 9 बजे उनका देवर गुरुविंदर सिंह को विष्णु, राजेश, सतेन्द्र सिंह समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने घेर कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इसमें उनका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कैंट पुलिस ने विष्णु, राजेश, सतेन्द्र और चार से पांच अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल गुरविंदर ने आरोप लगाया है कि वह अपनी पुस्तैनी जमीन पर मकान बनवा रहा था। इसी को लेकर क्षेत्र के रहने वाले विष्णु का हिस्ट्रीशीटर भाई उससे मकान निर्माण के नाम पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा था। गुरविंदर का कहना है कि रंगदारी देने से इनकार करने पर उसे रास्ते में रोककर गोली मार दी गई।

संबंधित समाचार