दिल्ली और हिमांशु भाऊ गिरोह के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार
नई दिल्लीः हिमांशु भाऊ गिरोह के दो संदिग्ध सदस्यों को दिल्ली में यूईआर-2 फ्लाईओवर के पास पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विक्की उर्फ मोगली और चंदर भान को बृहस्पतिवार देर रात हिरण कुदना-दिचाऊं कलां गांव जाने के रास्ते में कार में यात्रा करते समय रोका गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''जब पुलिस दल ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो विक्की ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और इस कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लग गई।'' विक्की को पहले राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी विक्की उर्फ मोगली (37) पर हरियाणा पुलिस ने 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
अधिकारी ने बताया, ''रोहतक जिले के महम थाने में दर्ज दोहरे हत्याकांड और सांपला थाने में दर्ज एक अन्य हत्याकांड के मामले में विक्की वांछित है। इसके अलावा, हथियार संबंधी अपराधों और मारपीट सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में भी उसका नाम दर्ज है।'' पुलिस ने बताया कि विक्की हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े प्रमुख सदस्यों का करीबी सहयोगी है और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि उसके साथी दिल्ली के रोहिणी निवासी चंदर भान (39) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। विक्की के पास से 0.32 बोर की पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किए गए, जबकि चंदर भान से छह कारतूसों के साथ एक देसी बंदूक जब्त की गई। उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। फोरेंसिक और अपराध जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।
