Bareilly : एसआईआर में नोटिसों की सुनवाई अवधि में कोई अधिकारी जिला न छोड़े
डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरेली शहर के सहायक, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
बरेली, अमृत विचार। डीएम अविनाश सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरेली शहर के सहायक, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि नोटिसों की सुनवाई चल रही है, इस अवधि में कोई अधिकारी जिला न छोड़े। डीएम ने सभी सहायक, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवंटित बूथों में से जिन पर फार्म-6 कम संख्या में प्राप्त हुए, उसकी समीक्षा की। जहां कम फार्म प्राप्त हुए थे, वहां के बीएलओ, सुपरवाइजर को युवाओं के फार्म-6 भराने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की समीक्षा के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक करते हुए निर्देश दिये कि अनुपस्थित, शिफ्टेड व मृत मतदाताओं की सूची का पुनः सत्यापन कर लें। निर्देश दिए कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को विशेष अभियान का गाड़ी आदि पर लाउडस्पीकर लगवाकर प्रचार-प्रसार कराएं। बूथ पर बैनर आदि लगवाएं, जिससे आम लोगों को जानकारी हो सके, ताकि वे बूथ पर आकर अपने वोट बनवा सकें। बैठक में बीएलओ के पास जितने भी फार्म-6 ऑफलाइन हैं, उसे देर रात 12 बजे से पूर्व ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री आदि समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
