बसंत पंचमी पर श्री विश्वेश्वर का तिलक उत्सव, काशी विश्वनाथ मंदिर में माँ सरस्वती की विधि-विधान से आराधना संपन्न
वाराणसी। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान श्री विश्वेश्वर का तिलक उत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंदिर के शास्त्रियों ने बाबा विश्वेश्वर की पंचबदन प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। पूजन के दौरान संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से परिपूर्ण रहा। पूजन के पश्चात मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
तिलक उत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित विद्या एवं संगीत की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की भी विधि-विधान से आराधना संपन्न हुई। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत रहा।
मंदिर न्यास की ओर से एसडीएम शंभू शरण जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया। माँ सरस्वती से विद्या, विवेक, वाणी और कला की समृद्धि की कामना की गई।
बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सरस्वती पूजन के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
