संकट की कगार पर बांग्लादेश क्रिकेट...T20 वर्ल्ड कप बॉयकॉट से करोड़ों का झटका, क्या होगा भविष्य?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 (7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में) में भाग लेने से इनकार कर दिया है। मुख्य वजह भारत में अपनी टीम के मैच न खेलने का फैसला है, जिसे वे सुरक्षा चिंताओं से जोड़ रहे हैं। ICC ने उनकी मांग (मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की) को ठुकरा दिया और 22 जनवरी तक अल्टीमेटम दिया था। डेडलाइन बीतने के बाद BCB ने कड़ा रुख अपनाया – खिलाड़ियों, बोर्ड और सरकार की मीटिंग के बाद स्पष्ट घोषणा कि "हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं।"

इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट को गहरा झटका लग सकता है। आइए देखें क्या-क्या नुकसान हो सकता है:

भारी वित्तीय नुकसान

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉयकॉट से BCB को लगभग 240 करोड़ रुपये (325 करोड़ बांग्लादेशी टका या करीब 27 मिलियन USD) का सालाना नुकसान हो सकता है।

- यह राशि मुख्य रूप से ICC की वार्षिक राजस्व हिस्सेदारी से आती है, जो BCB की कुल आय का बड़ा हिस्सा (करीब 60% या इससे ज्यादा) है।

  • अतिरिक्त नुकसान: मैच फीस, प्राइज मनी, ब्रॉडकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई में भारी गिरावट।
  • - अगर ICC बांग्लादेश को बाहर करता है, तो उनकी जगह स्कॉटलैंड (रैंकिंग के आधार पर) को शामिल किया जा सकता है – ICC की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है, लेकिन रिपोर्ट्स इसी ओर इशारा कर रही हैं।

अन्य संभावित परिणाम

- भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर असर: अगस्त-सितंबर में भारत का बांग्लादेश दौरा (संभावित सीरीज) रद्द हो सकता है, जिससे BCB को और राजस्व का नुकसान।

- खिलाड़ियों और बोर्ड पर दबाव: खिलाड़ियों ने मीटिंग में सरकार के फैसले का समर्थन किया, लेकिन लंबे समय में क्रिकेटर्स की अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर और कमाई प्रभावित होगी।

- ICC के साथ तनाव: BCB ने ICC पर डबल स्टैंडर्ड का आरोप लगाया है (जैसे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में UAE में खेलने की अनुमति मिली थी)। BCB अब ICC से डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमिटी की मांग कर रहा है, लेकिन ICC का रुख सख्त है।

- क्रिकेट में अलग-थलग पड़ने का खतरा: यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर कमजोर कर सकता है, खासकर जब वे पहले से ही चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

बांग्लादेश सरकार और BCB का कहना है कि यह सुरक्षा का मामला है और कोई दबाव उन्हें बदल नहीं सकता। लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बांग्लादेश क्रिकेट की प्रगति रुक सकती है और बोर्ड को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है।

क्या ICC कोई आखिरी रास्ता निकालेगा या बांग्लादेश बाहर रहेगा? अगले कुछ दिनों में बड़ा अपडेट आने की उम्मीद है। क्रिकेट जगत में यह विवाद अब राजनीति और खेल का मिश्रण बन चुका है।

संबंधित समाचार