UP News: आयुषी, प्रियंका और प्रिशा के शानदार प्रदर्शन से CAL यलो फाइनल में...
लखनऊ, अमृत विचार : प्रथम बीए नकवी एडवोकेट मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए लीग मुकाबलों में सीएएल यलो और सीएएल पर्पल ने शानदार जीत दर्ज की।
आर्याव्रत मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में सीएएल पर्पल ने सीएएल ग्रीन को सात विकेट पर 136 रन का लक्ष्य दिया। प्रियांशी यादव ने 26 रन बनाए। जवाब में ग्रीन टीम 81 रन पर सिमट गई। पर्पल की जीत में तान्या सिंह ने चार ओवर में चार विकेट लिए।
दूसरे मुकाबले में सीएएल यलो ने सीएएल पिंक को नौ रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यलो की टीम ने 129 रन बनाए, जिसमें आयुषी और प्रियंका ने 27-27 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। पिंक की टीम 120 रन पर आउट हुई। यलो की जीत में प्रिशा गुप्ता के दो विकेट और आयुषी, प्रियंका तथा अन्य खिलाड़ियों का योगदान निर्णायक रहा।
