Bareilly: बूथों पर नो मैपिंग के नोटिसों पर सुनवाई शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान 2.20 लाख से ज्यादा मतदाताओं के वोट नो मैपिंग निकले थे, उन मतदाताओं को नोटिस भेजे गए, अब उन नोटिसों पर बूथों पर सुनवाई कार्य का किया जा रहा है। 

बीएलओ नोटिस के आधार पर मतदाता के दावे और दस्तावेजों को जांच रहे हैं, ताकि एसआईआर में नाम शामिल किया जा सके। बूथों पर बीएलओ किस तरह से कार्य कर रहे हैं, इसकी स्थिति परखने के लिए डीएम अविनाश सिंह ने शहर के कई बूथों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले विधानसभा-125 कैंट के वुडरो सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नोटिस सुनवाई के कार्य को देखा। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बालजती स्कूल, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज व बरेली इंटर कॉलेज में भी कार्यों का निरीक्षण किया। 

उन्होंने एईआरओ और बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त कार्यवाही पारदर्शी, निष्पक्ष एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर संपन्न करें। नागरिकों से प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण नियमों के अनुरूप सटीक, त्वरित एवं प्रभावी रूप से सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। बूथों पर एईआरओ, बीएलओ सहित आमजन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार