कानपुर : यूपी दिवस बाल विवाह मुक्त सशक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण की शपथ, सांसद बोले, विकसित भारत का रास्ता यूपी से ही गुजरेगा
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश दिवस पर बाल विवाह मुक्त सशक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण की शपथ ली गई। उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है और डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में वीएनएसडी छात्रा निकेतन की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन की छात्राओं ने स्वागत गीत गायन किया।
शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद रमेश अवस्थी, विधायिका नीलिमा कटियार, विधायिका सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन आदि मौजूद रहे। बाल विवाह रोकने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश के गौरव, पहचान और सामर्थ्य का प्रतीक है। ये वही भूमि है जहां संस्कृति ने आकार लिया और राम, कृष्ण व बुद्ध की परंपरा विकसित हुई। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने कहा कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की पहचान विकास के पथ पर अग्रसर राज्य के रूप में मजबूत हुई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत इसकी अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए आलोक कुमार सिंह, बीएसए सुरजीत सिंह, सहायक श्रमायुक्त राम लखन पटेल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
