आवास विकास की गलती का खामियाजा भुगत रहे ये लोग... प्रधानमंत्री आवास के लिए 8 साल से कर रहे थे इंतजार, अब कर दिया निरस्त
किसी तरह जमा किए थे 25,000 रुपये बता रहे अब आधे वापस मिलेंगे
लखनऊ, अमृत विचार : प्रधानमंत्री आवास के लिए 25000 रुपये जमा कर आठ वर्ष पहले पंजीकरण कराने वाला दंपति शुक्रवार को आवास विकास कार्यालय पहुंचा तब उसे बताया गया कि आवेदन निरस्त कर दिया गया है। इसका पत्र संबंधित पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा जा चुका है। संपत्ति विभाग के बाबू और संपत्ति प्रबंधक पंजीकरण धनराशि ने आधी राशि वापस करने का बात भी दंपति से कही।
मल्लापुर हाता, 10 राणा प्रताप मार्ग निवासी रंजना देवी पति नीरज कुमार के साथ आवास विकास के अवध विहार योजना संपत्ति कार्यालय आवास की जानकारी करने पहुंचीं थी। उन्होंने बताया कि अवध विहार योजना में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लिए वर्ष 2018 में पंजीकरण कराया था। इसके लिए 25,000 रुपये शुल्क भी जमा किया था। कई बार चक्कर लगाए, लेकिन आवंटन की जानकारी नहीं मिली। शुक्रवार कार्यालय पहुंचने पर बाबू और सम्पत्ति प्रबंधक ने बताया कि 28 जनवरी से 2 फरवरी 2019 के बीच पात्रता चयन में चयनित होने के बाद 1 से 5 नवंबर 2020 को नम्बरिंग ड्रा में फ्लैट संख्या 7 ए/बी 13/एफ 21 आवंटित हुआ था। 25 मई 2023 को फ्लैट का आवंटन पत्र भेजा गया था। इसके बाद कोई भी धनराशि जमा न किये जाने पर 1 जुलाई 2024 को आवंटन निरस्त करने का पत्र पुरवा, उन्नाव के पते पर भेज दिया गया है। रंजना ने कहा कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला। सम्पत्ति कार्यालय में डाक प्राप्ति की रिसीविंग भी नहीं दिखाई जा रही है। नीरज ने बताया कि आवेदन में लखनऊ का पता दर्ज है, फिर वहां पत्र कैसे भेज दिया गया।
