ट्रंप का ग्रीनलैंड ऑब्सेशन जारी! व्हाइट हाउस ने शेयर की ट्रंप की AI इमेज, जानें पूरा मामला
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ग्रीनलैंड पर फिक्सेशन अब मीम्स और AI इमेजेज के स्तर पर पहुंच गया है। यूरोप पर प्रस्तावित टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने के बावजूद, ट्रंप की ग्रीनलैंड वाली दिलचस्पी कम होने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को व्हाइट हाउस ने एक AI-जनरेटेड तस्वीर शेयर की, जिसमें 79 साल के ट्रंप बर्फीले इलाके में एक पेंगुइन के साथ चलते दिख रहे हैं, और कैप्शन था—"Embrace the penguin"। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और ग्रीनलैंड को लेकर अंतरराष्ट्रीय बहस को फिर से गरमा दिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा का 'गोल्डन टिकट'?
ट्रंप पिछले कई महीनों से बार-बार दोहरा रहे हैं कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। उन्होंने डेनमार्क को पहले चेतावनी दी थी कि अगर समझौता नहीं हुआ तो सैन्य विकल्प भी खुले हैं। ग्रीनलैंड अभी डेनमार्क के अधीन एक अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र है। ट्रंप के इन बयानों के बाद डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने वहां अपनी सैन्य मौजूदगी मजबूत की, जिससे अमेरिका-यूरोप संबंधों में तनाव बढ़ गया।
टैरिफ धमकी से समझौते की ओर?
विवाद तब और गहराया जब ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे को जोड़कर यूरोपीय संघ के कई देशों और ब्रिटेन पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की। लेकिन स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान NATO प्रमुख मार्क रुटे से मुलाकात के बाद उन्होंने इन टैरिफ को फिलहाल रोक दिया। ट्रंप का दावा है कि जल्द ही ग्रीनलैंड को लेकर एक ऐसा फ्रेमवर्क आएगा, जिसमें अमेरिका और यूरोप दोनों को फायदा होगा—खासकर 'गोल्डन डोम' मिसाइल डिफेंस सिस्टम के जरिए।
AI इमेजेज: ट्रंप की नई रणनीति
ट्रंप AI से बनी इमेजेज के जरिए संदेश देने में माहिर हो गए हैं। पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया, ट्रंप झंडा गाड़ते नजर आए, साथ में JD वेंस और मार्को रुबियो भी थे। एक और इमेज में अमेरिका का विस्तारित मैप दिखाया गया, जिसमें ग्रीनलैंड, कनाडा और वेनेजुएला शामिल थे। नई पेंगुइन वाली इमेज पर लोग हंस रहे हैं क्योंकि असल में ग्रीनलैंड में पेंगुइन नहीं पाए जाते—वे दक्षिणी गोलार्ध में रहते हैं। फिर भी, यह पोस्ट वायरल हो गई और मीम्स की बाढ़ आ गई।
'कुछ भी नहीं चुकाना पड़ेगा'—ट्रंप का दावा
ट्रंप ने हाल ही में कहा कि ग्रीनलैंड के लिए अमेरिका को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका सिर्फ गोल्डन डोम डिफेंस सिस्टम बनाएगा, और बदले में पूरी पहुंच मिल जाएगी—खासकर सैन्य और खनिज संसाधनों तक। उनका कहना है, "हमें बिना किसी लागत के सब कुछ मिलेगा।"
यूरोप में बढ़ती बेचैनी, बाजारों में हलचल
ट्रंप के बयानों और टैरिफ धमकियों से यूरोप में चिंता का माहौल है। दावोस में उनके लंबे भाषण और NATO मीटिंग के बाद भी समझौते के ठोस विवरण सामने नहीं आए हैं। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता देखी गई, और यूरोपीय नेता ग्रीनलैंड की संप्रभुता को 'रेड लाइन' बता रहे हैं।
ट्रंप का यह 'पेंगुइन एम्ब्रेस' वाला अंदाज चाहे मजाक लगे, लेकिन यह गंभीर भू-राजनीतिक खेल का हिस्सा बन चुका है।
