Bareilly : कुख्यात सटोरिया जगमोहन जिला बदर, ढोल-मंजीरा बजाकर किया जिले की सीमा से बाहर
बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस ने वर्ष 2025 में कुख्यात सटोरिया गंगापुर निवासी जगमोहन उर्फ तन्नू (28) के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के अंतर्गत चलानी रिपोर्ट प्रेषित की थी।
जिलाधिकारी के आदेश एवं न्यायालय की सम्यक विचार प्रक्रिया के बाद जगमोहन को गुंडा प्रवृत्ति का अपराधी है। उसे छह माह के लिए जिले से निष्कासित करने का आदेश जारी किया।
कुख्यात सटोरिया जगमोहन को ढोल-मंजीरे के साथ बरेली-पीलीभीत बॉर्डर पर ले जाकर छोड़ दिया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकार तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व उनकी टीम की उपस्थिति में की गई।
जिला बदर के दौरान जगमोहन को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि वह छह माह के भीतर बरेली जिले की सीमा में प्रवेश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जगमोहन पर बारादरी एवं कोतवाली थानों में कुल 11 मामले दर्ज हैं।
