IND vs NZ 3rd T20: भारत का सीरीज जीतने का सुनहरा मौका... आज तीसरा टी20, जानिए प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और जीत का अनुमान
IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम आज शाम फिर से गूंजने वाला है! भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। टीम इंडिया 2-0 की बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगी और एक जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने की प्रबल दावेदार बनेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए यह अब 'करो या मरो' वाला मैच है—हार गई तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी।
मैच टाइमिंग
- टॉस: शाम 6:30 बजे
- मैच शुरू: शाम 7:00 बजे
सीरीज का अब तक का रोमांच
- पहला टी20 (नागपुर): भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया और 48 रनों से शानदार जीत हासिल की।
- दूसरा टी20 (रायपुर): न्यूजीलैंड ने 208 रन बनाए, लेकिन भारत ने 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की शुरुआत में जल्दी विकेट गिरे, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने कमाल दिखाया।
गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट: फिर होगा हाई-स्कोरिंग धमाल!
बरसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों का स्वर्ग रही है। यहां औसत स्कोर 180-200 के आसपास रहता है, लेकिन अच्छी बल्लेबाजी वाली टीम 220+ तक पहुंच सकती है। 2023 में इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 222 रन बनाए थे, लेकिन मैच हार गया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने चेज कर लिया। आज भी तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाज हावी रहेंगे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है।
भारत का पलड़ा भारी
हमारा अनुमान है कि यह मुकाबला 70-30 भारत के पक्ष में है। टीम इंडिया फॉर्म, संतुलन और घरेलू मैदान के फायदे के साथ मजबूत दिख रही है। न्यूजीलैंड को उलटफेर के लिए चमत्कार चाहिए—या तो वो पहले बल्लेबाजी कर 200+ बनाए या चेज में 180 से कम टारगेट मिले।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल / कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह / हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड
टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
आज शाम 7 बजे से शुरू होगा
