Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, निचले स्तर पर आये इन कंपनियों के शेयर
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक से अधिक लुढ़क गया। सेंसेक्स करीब 101 अंक की गिरावट में 81436.79 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 405.76 अंक (0.50 प्रतिशत) नीचे 81131.94 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक करीब 14 अंक की बढ़त के साथ 25063.35 अंक पर खुला और खबर लिखे जाते समय 79.80 अंक नीचे 24968.85 अंक पर था। ऑटो, मीडिया, रियल्टी, एफएमसीजी और स्वास्थ्य सेक्टरों में ज्यादा गिरावट रही। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी के शेयर नीचे चल रहे थे जबकि एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट आदि में तेजी थी।
