कानपुर में KDA का बड़ा एक्शन: अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला बुलडोजर, अधिकारी और पुलिस बल मौजूद
कानपुर। अवैध निर्माण और अनधिकृत विकास कार्यों के विरुद्ध कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) द्वारा प्रवर्तन जोन-1बी के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल के निर्देशन में मंगलवार को विशेष कार्याधिकारी एवं उपजिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई सम्पन्न हुई।
कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन टीम के अधिकारी, अभियंता और थाना बिठूर का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। प्रवर्तन टीम ने मटका चौराहे से जंगल वाटर पार्क मोड़ पर, भगवान बुद्ध आश्रम के पीछे लगभग 4.5 बीघा क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
बिना कानपुर विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए की जा रही इस प्लाटिंग में निर्मित सड़क, नाला, बाउंड्रीवाल, बिजली के खंभे, पिलर, एंट्री गेट सहित सभी संरचनाओं को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से समाप्त कर दिया गया।
इसके अलावा सिंहपुर कछार क्षेत्र में लगभग 5.5 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति एवं अनुमति के किए गए निर्माण को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28(क) के तहत सील कर दिया गया। यह परिसर अभिषेक कटियार, सुशील कटियार एवं अन्य के स्वामित्व का बताया गया है।
