बांके बिहारी कॉरिडोर: मंदिर के लिए दूसरी भूमि रजिस्ट्री पूरी, 322.32 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा
मथुरा। मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास जनसुविधाओं के विकास की परियोजना के तहत मंगलवार को दूसरी भूमि रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की मौजूदगी में बिहारीपुरा निवासी मनीष मिश्रा ने अपनी 322.32 वर्ग मीटर भूमि ठाकुर श्री बांके बिहारी जी (देवता) के नाम बैनामा की। इस भूमि का क्रय मूल्य एक करोड़ 85 लाख 36 हजार 704 रुपये निर्धारित किया गया है।
श्री चौधरी ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मंदिर क्षेत्र में प्रस्तावित जनसुविधाओं के निर्माण से संकरी गलियों में लगने वाली भीड़ का दबाव कम होगा और श्रद्धालुओं के लिए बैठने, पेयजल, प्रवेश-निकासी तथा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि परियोजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह कार्य उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की निगरानी में पारदर्शी और विधिक प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। समिति में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार, जिला जज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभावित लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। दुकान के बदले दुकान और मकान के बदले मकान देने के साथ ही उचित मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य प्राचीन धार्मिक स्वरूप को बनाए रखते हुए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे वृंदावन को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।
