UP: फिर मौसम ने ली करवट, छाए बादल और हुई बूंदाबांदी, पहाड़ों की बर्फबारी का तराई में असर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बीते कुछ दिन तक खिली धूप से राहत मिलने के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। कुछ देर धूप निकलने के बाद अचानक काले बादल छा गए और कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम में आए इस बदलाव से ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

बता दें कि 14 जनवरी के बाद से मौसम में सुधार देखने को मिला था। बीते कई दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली थी, जिससे तापमान में भी सुधार आया था। लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट अनुसार मंगलवार को मौसम ने करवट ली। मंगलवार सुबह की शुरुआत धूप से हुई लेकिन दोपहर में ही आसमान में काले बादल छाने लगे। जिससे एक बार फिर सर्दी का एहसास करा दिया। इतना ही नहीं शाम चार बजे से कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। 

साथ ही पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर भी देखने को मिला। दिन भर बर्फीली हवा चलती रही। जिससे खासकर खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। मौसम के बदले मिजाज का असर जनजीवन पर भी दिखाई देने लगा है। लोग फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। मौसम में तब्दीली होने के बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.01 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री बना रहा था। इधर,किसान भी मौसम पर नजर बनाए हुए हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस एस ढाका ने बताया कि अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में ठंड से अभी राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।

आज से सुबह नौ बजे खुलेंगे स्कूल
पीलीभीत, अमृत विचार: शीतलहर का प्रकोप कम होने के बाद अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बीएसए रोशनी सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में सर्दी अधिक पड़ने पर स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक खुल रहे थे। अब सर्दी कम होने पर 28 जनवरी से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

नगरीय परिवहन बनेगा हरित-आधुनिक: मुख्य सचिव की बैठक में बड़े फैसले वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को सैद्धांतिक मंजूरी
बैंक कर्मियों की हड़ताल से 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित, पांच दिवसीय साप्ताहिक कार्य दिवस लागू करने की मांग
जननी सुरक्षा योजना का भुगतान अब और उलझा: नई गाइडलाइन से बदली प्रक्रिया, प्रसूताओं को मिलने वाली राशि में बढ़ी देरी
बोगस फर्मों से करोड़ों की GST चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, STF ने अंतरराज्यी गिरोह का किया खुलासा, पूछताछ में उगले कई राज 
लखनऊ की सड़कों पर दौड़ी विरासत, 100 वर्ष पुरानी विंटेज मोटरसाइकिलों की भव्य रैली ने बिखेरा देशभक्ति का रंग