बाराबंकी में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान, हर बुधवार को होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। नगर पंचायत देवा एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को कस्बे के विभिन्न मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान देवा–बाराबंकी मार्ग, कौमी एकता गेट से मजार शरीफ रोड तथा मजार शरीफ के समीप स्थित दोनों ढालों की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने किया अभियान में सफाई नायक सोहन वाल्मीकि, कस्बा इंचार्ज छट्टू चौधरी, उप निरीक्षक फिरोज खान सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वालों से लगभग 3000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। 

अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है। नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :
आज भी जारी यूपी के जिलों में बवाल: UGC नए नियमों के विरोध में सवर्ण आर्मी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 

 

संबंधित समाचार