लखनऊ में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर... CCTV में कैद हुआ हादसा, आरोपी चालक गिरफ्तार
अमृत विचार : एसजीपीजीआई मेडिकल मार्केट के सामने मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ सेकेंड की चूक कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी।
मंगलवार रात करीब 10 बजे रायबरेली की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों और तीन बाइकों को बुरी तरह से ठोक दिया। इसके बाद ट्रक नाले पर चढ़कर जाकर रुका। हादसे के समय मेडिकल मार्केट के बाहर दवा खरीदने वालों की भारी भीड़ मौजूद थी।
हादसे में एसजीपीजीआई के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. सूर्य प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया गया, जहां उनके जबड़े और पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। वहीं मेडिकल छात्र अभिषेक सिंह और आयुष जायसवाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सर्जन डॉ. देवेंद्र पटेल और कार सवार एक दंपति भी इस हादसे में बाल-बाल बच गए। जांच में उन्नाव निवासी ट्रक चालक राजेंद्र के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया है।
