Bareilly: शहर में खेल की तस्वीर बदलेगा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
बरेली, अमृत विचार। शहर के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। रामगंगा आवासीय योजना में करीब 17 करोड़ रुपये से निर्मित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण पूरा हो चुका है। बीडीए ने इसके संचालन के लिए टेंडर निकालने की तैयारी तेज कर दी है। योजना है इसे थर्ड पार्टी फर्म के माध्यम से चलाया जाएगा। बीडीए का दावा है यह कॉम्पलेक्स शहर के युवा खिलाड़ियों को न केवल प्रशिक्षण के बेहतर अवसर देगा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में भी मदद करेगा।
रामगंगा आवासीय योजना में निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कुल 18,615 वर्गमीटर में फैला है और इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां एक साथ कई खेलों का अभ्यास किया जा सके। परिसर में 860.61 वर्गमीटर का मल्टीपरपज इन्डोर हॉल है, जो शहर में इन्डोर खेल सुविधाओं की कमी को पूरा करेगा। इस हॉल में टेबल टेनिस और स्क्वैश के लिए विशेष कोर्ट तैयार किए गए हैं। इसके अलावा परिसर में बॉक्सिंग रिंग, लॉन टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और वालीबॉल कोर्ट की सुविधा भी है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आधुनिक अभ्यास पिच और फिटनेस के शौकीनों के लिए हाई-टेक जिम की व्यवस्था की गई है, जिससे खिलाड़ी सभी तरह के खेल और फिटनेस प्रशिक्षण एक ही स्थान पर कर सकेंगे।
खिलाड़ियों और कोचों के आराम के लिए छह सुसज्जित कक्ष और तीन बड़े हॉल बनाए गए हैं, जबकि वीआईपी अतिथियों के लिए एक विशेष वीआईपी कक्ष तैयार किया गया है। बीडीए के एक्सईएन एपीएन सिंह ने बताया कि कॉम्पलेक्स पूरी तरह तैयार है। इसे निजी फर्म को सौंपा जाना है। जल्द ही टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन कराने की तैयारी है। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शहर की खेल संस्कृति को मजबूत करने के साथ ही युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर उपलब्ध कराएगी।
बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकन्डन. ए ने बताया कि मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनकर तैयार हो चुका है। इसके संचालन व अनुरक्षण का काम खेलों से जुड़ी किसी निजी संस्था को दिया जाएगा। इसके लिए संभवत: अगले सप्ताह टेंडर निकाला जाएगा। इसके शुरू होने से सिर्फ रामगंगानगर आवासीय योजना ही नहीं, बल्कि जिलेभर के खिलाड़ियों को अपना कौशल निखारने का अवसर मिलेगा। युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम होंगे।
